यूपी सरकार का बड़ा तोहफा, अब महज 500 रुपए में कर सकेंगे काशी दर्शन
वाराणसी, 13 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में अब तीर्थयात्री महज 500 रुपए में पांच धार्मिक स्थलों का दौर कर सकेंगे। सरकार ने कहा कि वो एक ऐसी स्कीम लॉन्च करने जा रही है, जिसके अंतर्गत कोई भी तीर्थयात्री वाराणसी के पांच धार्मिक स्थलों का दौरा महज 500 रुपए की मामूली लागत पर कर सकेंगे।