नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। अगर आपका जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 2 माना जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 के लोग भावुक, संवेदनशील, सहयोगी और रिश्तों को निभाने वाले होते हैं। अब सवाल ये है कि 2026 आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? तो चलिए अंक शास्त्र से जानते हैं।
नया साल 2026 मूलांक 2 वालों के लिए भावनात्मक संतुलन सीखने का साल है। इस साल आपकी संवेदनशीलता थोड़ी ज्यादा रहेगी। छोटी-छोटी बातों का असर दिल पर जल्दी हो सकता है। अगर आपने अपनी भावनाओं को सही तरह से संभाल लिया, तो यह साल आपको अंदर से मजबूत बना सकता है।
प्यार के मामले में 2026 काफी अहम रहने वाला है। जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, उनके बीच भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। शादीशुदा लोगों के लिए साल अच्छा है, बस गलतफहमियों से बचना जरूरी होगा। अगर आप सिंगल हैं, तो इस साल किसी खास इंसान से मुलाकात हो सकती है। लेकिन जल्दबाजी न करें, सामने वाले को समझने का वक्त लें। याद रखें कि कम बोलना और ज्यादा सुनना इस साल आपके रिश्तों की कुंजी है।
करियर के लिहाज से 2026 में तरक्की होगी, लेकिन अकेले नहीं, टीमवर्क से ही संभव होगा। जो लोग ऑफिस, कॉर्पोरेट, शिक्षा, काउंसलिंग, मीडिया या क्रिएटिव फील्ड में हैं, उनके लिए साल अच्छा रहेगा। हालांकि, ऑफिस की राजनीति से दूर रहें और किसी भी विवाद में तटस्थ बने रहें।
आर्थिक तौर पर यह साल सामान्य रहेगा। पैसा आएगा, लेकिन खर्च भी साथ-साथ बढ़ सकता है। खासकर भावनाओं में बहकर खर्च करने से बचें। किसी को खुश करने या मन हल्का करने के लिए जरूरत से ज्यादा पैसे न उड़ाएं। निवेश सोच-समझकर करें।
शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन मेंटल हेल्थ पर खास ध्यान देना जरूरी है। ज्यादा सोचने की आदत तनाव बढ़ा सकती है। ध्यान, योग, वॉक और शांत दिनचर्या आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी। नींद पूरी लें और खुद के लिए समय निकालें।
फरवरी, जुलाई और नवंबर आपके लिए अच्छे मौके लेकर आ सकते हैं। इन महीनों में रिश्ते मजबूत होंगे और काम में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
--आईएएनएस
पीआईएम/एबीएम