ग्रिगोरी रासपुतिन: एक चमत्कारी 'बाबा' जिसकी रूस में बोलती थी तूती, मरने से पहले कह दिया था 'खत्म होगी राजशाही'
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। 'रासपुतिन,' एक ऐसा नाम जो 100 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी चर्चा के केंद्र में रहता है। रूस का एक ऐसा बाबा जो तंत्र-मंत्र में माहिर था इतना कि रूस का शाही परिवार भी उसका मुरीद था। वह भविष्यवक्ता था। इतिहासकारों के अनुसार रासपुतिन शराबखोरी और उच्छृंखल जीवन के लिए बदनाम था। इसी शख्स की 30 दिसंबर 1916 को हत्या हो गई थी। उसने अपनी मौत की भी भविष्यवाणी कर दी थी।