पीएम मोदी ने खुदीराम बोस को किया याद, बोले- मुस्कुराते हुए 18 साल के किशोर ने दिए थे प्राण
नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 124वें एपिसोड में स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के बलिदान को याद किया। उन्होंने 11 अगस्त 1908 को बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई उस ऐतिहासिक घटना का जिक्र किया, जब 18 वर्षीय खुदीराम बोस ने देशभक्ति के लिए फांसी के फंदे को मुस्कान के साथ गले लगाया। पीएम ने कहा कि अगस्त का महीना क्रांति का महीना भी है।