सावन विशेष : तीन पत्तियां ही नहीं, कई और तरह के होते हैं बेल पत्र, ‘सफेद’ का है खास महत्व
नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। भोलेनाथ को प्रिय सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू होने वाला है। उनके पूजन में बेल पत्र का खास महत्व है। महादेव की पूजा में अक्सर तीन पत्तियों वाले बेल पत्र को ही देखा जाता है। मगर कम ही लोग जानते हैं कि तीन ही नहीं, 6 और 21 पत्तियों वाले भी बिल्व पत्र होते हैं। शास्त्रों में इन पत्तियों का अलग-अलग महत्व है।