'स्वदेशी आंदोलन' की वो चिंगारी, जिसने हिला दी थी अंग्रेजी हुकूमत की नींव
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। '1857 का विद्रोह' हो या 'असहयोग आंदोलन' या फिर 'भारत छोड़ो आंदोलन' या 'स्वदेशी आंदोलन', भारत की आजादी की लड़ाई में सारे वो पल थे, जिसने अंग्रेजी हुकूमत को हिलाकर रख दिया। इस आंदोलन ने न केवल आजादी की लड़ाई को तेज धार दी, बल्कि ब्रिटिश हुकूमत की जड़ों को भी कमजोर कर दिया।
 
					 
				 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                