'अच्छी और सस्ती दवाई', लोगों ने जन औषधि परियोजना को सराहा
प्रयागराज, 7 मार्च (आईएएनएस)। देश के दूसरे शहरों के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी 'पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना' के तहत जन औषधि केंद्रों पर बाजार की तुलना में कम दाम पर जेनरिक दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। इससे गरीबों की जेब पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हुआ है। इन दवाओं की गुणवत्ता भी अच्छी है। खरीददारों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।