रानी ज्योत्स्ना मिश्रा की स्मृति में ‘शुभ्रज्योत्स्ना’ आयोजित, शामिल हुईं सुधा मूर्ति, हेमा मालिनी
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस) । अपनी माता और प्रेरणा स्रोत, दिवंगत रानी ज्योत्स्ना मिश्रा की स्मृति में अयोध्या की राजकुमारी मंजरी मिश्रा ने नई दिल्ली के त्रावणकोर पैलेस में "शुभ्रज्योत्स्ना" नामक एक विशेष शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया। आयोजन सुबह 11 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर रात 8 बजकर 30 मिनट तक चला। प्रदर्शनी में हेमा मालिनी के साथ सुधा मूर्ति और सोनल मानसिंह भी शामिल हुईं।