इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे : इन हस्तियों के पास है ‘बाएं हाथ का जादू’, लिस्ट में 'शहंशाह' और 'मास्टर ब्लास्टर' भी शामिल
मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। हर साल 13 अगस्त को 'इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे' के रूप में मनाया जाता है, जो उन लोगों को समर्पित है जो अपने बाएं हाथ से हर काम को बखूबी अंजाम देते हैं। यह दिन बाएं हाथ से काम करने वालों की अनूठी प्रतिभा और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करता है। ऐसी कई हस्तियां हैं, जिन्होंने अपने बाएं हाथ के जादू से न केवल अपनी किस्मत बदली, बल्कि दुनिया भर में अपनी खास पहचान भी बनाई।