श्वार्जकोफ प्रोफेशनल ने इगोरा जीरो एएमएम रेंज के साथ लैक्मे सैलून संग की साझेदारी
मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। श्वार्जकोफ प्रोफेशनल ने उपभोक्ताओं को जीरो-कॉस्ट की पेशकश करने के लिए लैक्मे सैलून के साथ साझेदारी की है। श्वार्जकोफ प्रोफेशनल मुंबई में 14 नवंबर को प्रोडक्ट के लॉन्च के लिए तैयार है। प्रोडक्ट में जीरो-अमोनिया कलर, इगोरा जीरो एएमएम रेंज के साथ रूट टच-अप भी है।