डॉक्टर रेप केस: रैपर वेदान के खिलाफ केरल पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस
कोच्चि, 11 अगस्त (आईएएनएस)। मलयालम रैपर हिरंदास मुरली, जिन्हें वेदान के नाम से जाना जाता है, के खिलाफ बलात्कार के एक मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। केरल पुलिस ने यह कदम इस आशंका के चलते उठाया कि वेदान देश छोड़कर भागने की कोशिश कर सकता है।