सलमान खान ने धमकी के बीच फिर शुरू की शूटिंग, जानें कैसे हो रही एक्टर की सुरक्षा
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाबा सिद्दीकी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान खान की सुरक्षा को लेकर शूटिंग के सेट पर कड़ा पहरा है। बताया जा रहा है कि सलमान को घर से लेकर शूटिंग के रास्ते तक में कड़ी सुरक्षा के बीच सफर करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं बॉलीवुड सुपरस्टार की सुरक्षा किस तरह से हो रही है।