दिलीप कुमार या शाहरुख नहीं, इंडस्ट्री के इस ‘देवदास’ से मिलिए, रामलीला में निभाते थे माता सीता का किरदार
मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘पार्वती क्या तुम मुझे भूल जाओगी...’ प्रेमी की पीड़ा, न मिलने की तड़प और एक-दूजे को पाने की आकांक्षा संग एक खूबसूरत और आंखों में नमी लाने वाली कहानी से सजी 1935 में फिल्म ‘देवदास’ आई थी। फिल्म के अभिनेता कुंदन लाल सहगल थे।