इंडस्ट्री के वाडेकर : सीने में जलन और आंखों में तूफान जीने वाले गायक, माधुरी दीक्षित के रिश्ते को ठुकराया...!
नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। ‘सीने में जलन आंखों में तूफान’ लेकर भला कोई मखमली आवाज में गाने कैसे गा सकता है? मगर इंडस्ट्री के सुरेश वाडेकर ऐसे ही सिंगर हैं, जिन्होंने श्रोताओं को ‘मोहब्बत है क्या चीज’ बताया तो ‘हुजूर इस कदर’ जैसे गानों के साथ बताया कि ये कभी पुराने नहीं पड़ेंगे, क्योंकि सुनने वालों के लिए ये गाने अमर बन चुके हैं। 7 अगस्त को सुरेश वाडेकर का जन्मदिन है।