व्यापक भावनाओं के साथ काम करने की अनुमति देते हैं जुड़वां किरदार : सुधा चंद्रन
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। शो 'डोरी' में दोहरी भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने अपने अभिनय को लेकर कहा कि यह कलात्मक कैनवास को व्यापक बनाता है, और उन्हें भावनाओं के साथ काम करने की अनुमति देता है।