करीना कपूर के '3 इडियट्स' सीन को निक्की शर्मा ने किया रीक्रिएट, किया हाई-ऑक्टेन स्टंट सीक्वेंस
मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। शो 'प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति' में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली एक्ट्रेस निक्की शर्मा ने हाई-ऑक्टेन स्टंट सीक्वेंस में लहंगा पहनकर स्कूटी चलाई, ठीक वैसे ही जैसे करीना कपूर खान ने '3 इडियट्स' में स्कूटी सीन शूट किया था।