फिल्मों की री-रिलीज पर बोले ‘महारानी’ के लेखक उमाशंकर सिंह- ‘प्रेम की तलाश में हैं दर्शक’
मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। बिहार की राजनीति पर बेस्ड मनोरंजक वेब सीरीज ‘महारानी’ की स्क्रिप्ट लिखने वाले लेखक उमाशंकर सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सालों पुरानी फिल्में री-रिलीज पर दर्शकों को क्यों पसंद आ रही हैं। उनका मानना है कि आज के दर्शक प्रेम की तलाश में हैं, जो उन्हें पुरानी फिल्मों में दिखाई दे रहा है।