बीटल्स, रोलिंग स्टोन्स और डेविड बॉवी के बाद, वीर दास लंदन के अपोलो थिएटर में परफॉर्म करेंगे
मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। एक्टर-कॉमेडियन वीर दास शनिवार को लंदन के अपोलो थिएटर में मंच पर आने के लिए तैयार हैं। वीर दास चल रहे माइंड फ़ूल टूर के एक भाग के रूप में लगभग 5,000 लाइव दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। हाल ही में उन्होंने अपने स्टैंड-अप स्पेशल 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीता है।