स्नेहा तोमर ने अपनी शादी के बारे में किया खुलासा, कहा, 'जारी रहेगा एक्टिंग करियर'
मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। 'शेरदिल शेरगिल', 'ससुराल सिमर का' और 'कहां हम कहां तुम' में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस स्नेहा तोमर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने कहा कि वह शादी के बाद भी अपना एक्टिंग करियर जारी रखेंगी।