'ब्लडी इश्क' के लिए विक्रम भट्ट के साथ काम कर रही हैं अविका गौर
मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस) ''बालिका वधू', '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेत्री अविका गौर जल्द ही महेश भट्ट द्वारा लिखित और विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्लडी इश्क' में नजर आएंगी।