केबीसी 15: अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट ने किया शाहरुख से प्यार का इजहार
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। क्विज-बेस्ड शो 'केबीसी 15' की कंटेस्टेंट सोनल महनोत ने किंग खान के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए मेगास्टार और होस्ट अमिताभ बच्चन से माफी मांगी और कहा, "पूरी दुनिया आपकी फैन है लेकिन मैं शाहरुख खान की फैन हूं।"