मानसिक थकान और कमजोरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का अभिन्न हिस्सा : शीबा आकाशदीप
मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। 'कुटुंब', 'हासिल' समेत अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप का मानना है कि न सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में, बल्कि किसी भी इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए रेफरेंस या धक्के की जरुरत है।