खास सीन का जिक्र कर 'डोंगा' ने दिखाईं बीटीएस तस्वीरें, बताया किसने सीक्वेंस को बनाया सुपरहिट
मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत के खास आदमी 'डोंगा' का किरदार निभाने वाले एक्टर नवीन कौशिक ने सोशल मीडिया पर बीटीएस तस्वीरों के साथ एक खास सीन का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीन को सुपरहिट बनाने में किसका योगदान रहा।