कोमोलिका : छोटे पर्दे की खूबसूरत खलनायिका, जिनकी चालबाजी की दुनिया 'फैन'
मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। छोटे पर्दे की खलनायिका उर्वशी की अपनी फैन फॉलोइंग है। दिग्गज कलाकारों में शामिल उर्वशी ढोलकिया का 9 जुलाई को जन्मदिन है। 1978 में जन्मी ढोलकिया ने अपनी जिंदगी में कई मुकाम समय से पहले हासिल किए। चाहे वह छह साल की उम्र में एक विज्ञापन का हिस्सा बनना हो या फिर छोटी उम्र में शादी और मां बनना। उन्होंने हर भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है।