बर्थडे स्पेशल : टीवी के 'रावण' से 'हीरो' तक, जानिए संघर्षों से सजी पारस छाबड़ा की कहानी
मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। हर चमकते चेहरे के पीछे संघर्ष की एक कहानी होती है। 11 जुलाई... यह तारीख टीवी इंडस्ट्री के उस चेहरे का जन्मदिन है, जिसने अपनी मेहनत और हौसलों से गुमनामी की गलियों से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में पहचान बनाई, नाम है पारस छाबड़ा।