खालिस्तानी तत्वों पर ट्रूडो ने कहा, शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन की स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं, लेकिन नफरत के खिलाफ कार्रवाई करेंगे
नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा भारत विरोधी प्रदर्शनों और भारतीय राजनयिकों को जान से मारने की धमकियों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को कहा कि हालांकि उनका देश हमेशा शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा, लेकिन साथ ही यह नफरत के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा।