गाजा मामले पर सुरक्षा परिषद में अमेरिका के अकेले पड़ने का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा रूस
संयुक्त राष्ट्र, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। कठोर चेहरे वाली अमेरिकी स्थायी प्रतिनिधि लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने अपने चश्मे से झांकते हुए, इजरायल पर हमास के हमले की निंदा करने वाले लगभग सर्वसम्मति वाले प्रस्ताव पर वीटो करने के लिए अपना दाहिना हाथ उठाया, साथ ही युद्ध विराम का आह्वान भी किया, जबकि उसके करीबी सहयोगी ब्रिटेन की दूत बारबरा वुडवर्ड ने नीचे देखा और अपनी मेज पर कागजात का अध्ययन किया।