बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के पीछे ‘आईएसआई’ के हाथ होने की आशंका : सजीब वाजेद (आईएएनएस साक्षात्कार)
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद पूरे देश में राजनीतिक अस्थिरता आ गई। आंदोलनकारियों के डर से प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भारत आ गई हैं। इस बारे में आईएएनएस ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद से खास बातचीत की।