तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन बोले : रूस को अलग-थलग करने का कोई भी प्रयास निश्चित रूप से विफल होगा
नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने रविवार को काला सागर अनाज पहल को तत्काल बहाल करने का आह्वान किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विकासशील और कम विकसित देशों, विशेष रूप से अफ्रीका के देशों को नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि रूस को अलग-थलग करने की कोई भी पहल निश्चित रूप से विफल होगी।