नंदा सिद्धपीठ कुरूड से मां नंदा की डोलियां कैलाश के लिए रवाना, भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालु
चमोली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड का नंदा देवी महोत्सव धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक है, जो हर साल अगस्त-सितंबर में धूमधाम से मनाया जाता है। चमोली के नंदा नगर (घाट) ब्लॉक में स्थित कुरूड गांव, जो मां नंदा का मायका माना जाता है, से नंदा सिद्धपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नंदा देवी की उत्सव डोलियां कैलाश (उनकी ससुराल) के लिए रविवार को रवाना हुईं।
 
					 
				 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                