कूथंडावर मंदिर की अनोखी परंपरा, पहले विवाह फिर मौत का मातम
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में स्थित हर मंदिर अपने में रहस्यों और कहानियों को संजोए हुए है। मंदिरों में भक्त अपने कष्टों के निवारण के लिए जाते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी मांगते हैं। तमिलनाडु में एक मंदिर ऐसा है, जहां पहले विवाह होता है और फिर मौत का मातम मनाया जाता है।