नोएडा पुलिस को मिली राहुल यादव की 24 घंटे की रिमांड
नोएडा, 16 नवंबर (आईएएनएस) । नोएडा में सांप तस्करी और रेव पार्टी मामले में पुलिस ने 5 में से एक मुख्य आरोपी राहुल यादव की 24 घंटे की रिमांड ली है। ये रिमांड गुरुवार 12 बजे से शुरू होगी। कोर्ट ने पुलिस को 24 घंटे की रिमांड दी है।