केरल सहकारी बैंक घोटाला: माकपा के बाद अब भाकपा भी कठघरे में
तिरुवनंतपुरम, 9 नवंबर (आईएएनएस)। केरल में सत्तारूढ़ माकपा कुछ सहकारी बैंक घोटालों को लेकर कठघरे में है, जिनकी जांच वर्तमान में त्रिशूर जिले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है। भाकपा - सत्तारूढ़ वामपंथ में दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी है। सरकार को उस समय झटका लगा जब राज्य के राजधानी जिले में उसके एक शीर्ष नेता को जांच टीम ने 'उठा' लिया।