सुजय भद्रा की आवाज के नमूने के परीक्षण पर ईडी फिर से जा सकती है अदालत
कोलकाता, 10 नवंबर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पश्चिम बंगाल में स्कूल में नौकरी के लिए करोड़ों रुपये नकद मामले के मुख्य आरोपी सुजय कृष्ण भद्र की आवाज का नमूना परीक्षण करने के लिए दक्षिण कोलकाता में राज्य संचालित मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एसएसकेएम से हरी झंडी मिलने में देरी को लेकर फिर से कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर विचार कर रहा है।