वाम मोर्चा शासन के दौरान बढ़ा बकिबुर रहमान का रुतबा : तृणमूल
कोलकाता, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए करोड़ों रुपये के राशन वितरण मामले के आरोपी व्यवसायी बकीबुर रहमान का रुतबा राज्य में पिछले वाम मोर्चा शासन के दौरान बढ़ा था।