दिल्ली में नाबालिग की मौत के मामले में परिजनों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन
नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरी दिल्ली के स्कूल में सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर एक 12 वर्षीय छात्र को पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्यों समेत कई लोगों ने शुक्रवार को स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।