झारखंड के गढ़वा में अपराधियों ने ज्वेलरी प्रतिष्ठान से डेढ़ करोड़ के जेवरात लूटे
रांची, 14 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय में एक ज्वेलरी प्रतिष्ठान से अपराधियों ने करीब डेढ़ करोड़ के जेवरात लूट लिए। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने प्रतिष्ठान मालिक पर फायरिंग भी की, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इस वारदात से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया।