त्रिपुरा राज्यपाल की लोगों से अपील, राज्य को 'नशा-मुक्त' बनाने के लिए ड्रग तस्करों का बहिष्कार करें
अगरतला, 26 जनवरी (आईएएनएस)। त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्र सेना रेड्डी नल्लू ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि वे ड्रग्स तस्करों, ड्रग्स के खतरों से जुड़े लोगों का बहिष्कार करें और राज्य को 'ड्रग-मुक्त' बनाएं।