भोपाल में होटल कारोबारी ने गोली मारकर की आत्महत्या

Bhopal hotel owner

भोपाल, 27 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होटल कारोबारी नादिर रशीद (70) ने बुधवार की सुबह अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में रहने वाले होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद ने अपने घर पर खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई।

रशीद का नाता भोपाल के नवाब परिवार से भी है। उनके बीमारी ग्रस्त होने के साथ डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है।

होटल कारोबारी रशीद के आत्महत्या की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही उनके नाते रिश्तेदार भी उनके आवास पर जमा हो गए हैं।

आत्महत्या आखिर क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी