सगाई के बाद प्रेमिका का गर्भपात कराने और 50 लाख मांगने पर बुलंदशहर का व्यापारी गिरफ्तार
गाजियाबाद, 11 फरवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के थाना कौशांबी पुलिस ने बुलंदशहर के रहने वाले एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है। व्यापारी पर उसकी प्रेमिका और मंगेतर युवती ने आरोप लगाया है कि व्यापारी ने उसे दहेज में 50 लाख रुपए मांगे थे और उससे शारीरिक संबंध बनाकर उसका गर्भपात भी करवाया था। पैसे ना मिलने पर व्यापारी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली।