झारखंड में अपराधियों को निशाना बन रहे कारोबारी, एक महीने में तीन की हत्या
रांची, 15 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड में आपराधिक गिरोह रंगदारी की मांग को लेकर कारोबारियों को निशाना बना रहे हैं। पिछले एक महीने के भीतर राज्य में अपराधियों की गोलीबारी में तीन कारोबारियों और एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है, जबकि चार कारोबारी घायल हुए हैं।