रेप के आरोपी को पंचायत लगाकर दी गई अमानवीय सजा, जख्मों से जूझते युवक ने दम तोड़ा, 17 गिरफ्तार
रांची, 27 जनवरी (आईएएनएस)। रांची के अनगड़ा में रेप के आरोपी एक युवक को भरी पंचायत में बुरी तरह पीटा गया और इसके बाद उसके शरीर पर भेलवा नामक जहरीले जंगली फल का तेल उड़ेल दिया गया। इस फल के संपर्क में आने पर भयंकर जलन और खुजली होती है। बुरी तरह जख्मी युवक आठ दिनों तक तड़पता रहा और अंततः उसने दम तोड़ दिया।