गुरुग्राम होटल हत्याकांड : पुलिस ने दिव्या पाहुजा की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया
गुरुग्राम, 17 जनवरी (आईएएनएस)। पुलिस ने वह हथियार बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर गुरुग्राम की पूर्व मॉडल और मारे गए गैंगस्टर संदीप गडोली की प्रेमिका दिव्या पाहुजा की यहां एक होटल में गोली मारकर हत्या करने में किया गया था। हथियार 15 दिन बाद बरामद किया गया है।