जामताड़ा में धार्मिक ग्रंथ जलाए जाने से सनसनी, सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम
रांची, 8 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर बाजार स्थित मस्जिद से धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ को जलाए जाने की घटना सामने आई है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। हिंदू-मुस्लिम समुदाय के जुड़े लोगों ने घटना की भर्त्सना की और माहौल बिगाड़ने की साजिश को नाकाम कर दिया।