ईडी के समन का पालन न करने पर कोर्ट ने केजरीवाल को दी स्वयं उपस्थिति से छूट
नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में शारीरिक रूप से पेश होने पर छूट प्रदान की है। दरअसल, ईडी ने केजरीवाल के असहयोगात्मक रवैये से परेशान होकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद आज वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए, जहां उन्हेंं अदालत ने शारीरिक रूप से पेश होने की छूट प्रदान की।