टी20 विश्व कप में जगह बनाना चाहते हैं शेरफेन रदरफोर्ड
दुबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड ने कहा कि उनका लक्ष्य आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुने जाने की दिशा में काम करना है, जो 1-29 जून तक कैरेबियन और यूएसए में खेला जाएगा। वह पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए सफेद गेंद वाली टीम का भी हिस्सा थे।