हम आजाद हैं, तो इतने बेबस क्यों?...‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर आउट, दिखी हर एक्टर की दमदार झलक
मुंबई, 12 जून (आईएएनएस)। बंगाल के नरसंहार ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ पर बनी निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का शानदार टीजर जारी रिलीज हो चुका है, जिसमें हर एक कलाकार की दमदार झलक दिखी।