कॉमिक टाइमिंग के मास्टर रहे शहजाद खान, 'भल्ला' से 'टाइगर' तक हर किरदार में डाली जान
मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। शहजाद खान भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। चाहे वह कॉमिक सीन हो, पुलिस का किरदार हो, इंस्पेक्टर या विलेन का सहायक, शहजाद हर भूमिका में अपनी खास शैली लेकर आते थे। उनकी अभिनय क्षमता से साफ जाहिर होता था कि किसी भी किरदार को जीने के लिए सिर्फ लीड रोल की जरूरत नहीं होती। यही वजह है कि दर्शक उन्हें फिल्मों में देखते ही पहचान जाते थे और उनकी हर छोटी या बड़ी भूमिका याद रखी जाती थी।