को-एक्टर्स का व्यवहार मेरे काम को प्रभावित नहीं करता : कंवर ढिल्लों
मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों इन दिनों 'उड़ने की आशा' शो में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें गपशप पसंद नहीं है और वह सेट पर इससे दूर ही रहते हैं। साथ ही बताया कि को-एक्टर का व्यवहार उनके काम को प्रभावित नहीं करता। उनके लिए काम ज्यादा मायने रखता है।