राकेश बापट मराठी फिल्म 'जागुन घे जरा' का करेंगे निर्देशन
मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। 'तुम बिन' और रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले एक्टर राकेश बापट अपकमिंग मराठी फिल्म 'जागुन घे जरा' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर का बुधवार को मुंबई के प्रतिष्ठित लालबागचा राजा में अनावरण किया गया।