मुझे टाइपकास्ट होने का डर नहीं है: वरुण शर्मा
मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण शर्मा 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की अपकमिंग थर्ड इंस्टॉलमेंट 'फुकरे 3' में चूचा के अपने आइकोनिक किरदार के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्हें टाइपकास्ट होने का डर नहीं है। वरुण ने पिछले कुछ सालों में चूचा और सेक्सा के अपने किरदारों के लिए काफी सराहना बटोरी है।