31 दिसंबर को जन्मा सन्नाटे का जादूगर 'एंथनी हॉपकिंस', अदाकार जिसकी खामोशी भी बोलती है
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। नए साल के स्वागत से जुड़ी है 31 दिसंबर की तारीख, लेकिन हॉलीवुड के इतिहास में यह दिन एक असाधारण अभिनेता के जन्म के कारण भी खास है। 31 दिसंबर 1937 को वेल्स में जन्मे एंथनी हॉपकिंस ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अभिनय को केवल संवादों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि खामोशी, नजर और भावनाओं के जरिए दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ी। नए साल की पूर्व संध्या पर जन्मा यह अभिनेता अपने जीवन में ऐसे किरदार निभाता रहा, जिन्हें सिनेमा कभी भूल नहीं सकता।