'2025 ने मुझे एक नया उद्देश्य दिया', रोहित पुरोहित ने बताया क्यों खास रहा ये साल?
मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। समय के साथ हर कलाकार अपने करियर में आगे बढ़ता है और अनुभव से काफी कुछ सीख हासिल करता है, लेकिन कुछ साल ऐसे होते हैं, जो उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल देते हैं। टीवी अभिनेता रोहित पुरोहित के लिए साल 2025 ऐसा ही एक खास साल रहा। इस साल उन्हें अभिनय से अलग एक ऐसा तोहफा मिला, जिसने उनकी जिंदगी के मायने ही बदल दिए। रोहित 2025 में पिता बने और यही वजह है कि यह साल उनके दिल के बेहद करीब है।