मिथुन चक्रवर्ती: ‘द बंगाल फाइल्स’ को आप रोकेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखने थिएटर जाएंगे’
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर पश्चिम बंगाल में काफी विवाद हो रहा है। कोलकाता में इस फिल्म के ट्रेलर की स्क्रीनिंग शुरू हुई तो पुलिस वहां पहुंच गई और उसने सब कुछ रुकवा दिया। इसके बाद फिल्ममेकर्स और पुलिस के बीच बहस भी हुई थी।