बर्थडे स्पेशल: संयोग से एक्ट्रेस बनी थीं सोनाली बेंद्रे, कभी एक्टिंग और डांस को लेकर होती थी आलोचना
मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। खूबसूरती, मासूमियत और टैलेंट का परफेक्ट मिश्रण कहें तो बॉलीवुड की चहेती अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का नाम सबसे ऊपर आता है। 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में देने वाली सोनाली आज भी सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। लेकिन, कम ही लोग जानते हैं कि करियर की शुरुआत में उन्हें सेट पर एक्टिंग और डांस को लेकर खूब ताने सुनने पड़े थे। आलोचना का सामना करना पड़ा और कई बार खुद पर शक भी हुआ। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत से अपना मुकाम बनाया।