गजराज राव को पसंद आई अमेरिकी फिल्म 'जे केली' पर उत्तम कुमार के अभिनय को बताया जॉर्ज क्लूनी से बेहतर
मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता गजराज राव सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं। अपने हालिया पोस्ट में गजराज ने बताया कि उन्हें नेटफ्लिक्स की अमेरिकन एक्टर और फिल्म निर्माता जॉर्ज क्लूनी की फिल्म 'जे केली' काफी पसंद आई। उन्होंने इसे साल 1999 में रिलीज सत्यजीत रे की क्लासिक 'नायक' से जोड़कर देखा।