'बाबूजी धीरे चलना' गाने की वो एक्ट्रेस, जिनका था शाही खानदान से नाता, गुरुदत्त की फिल्म ने बनाया था स्टार
नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। 'बाबूजी धीरे चलना, प्यार में जरा संभलना', अगर आपने ये गाना सुना होगा, तो आपको उस हसीन शख्सियत का चेहरा बखूबी याद होगा, जिसने इस गाने में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। साल 1954 में आई फिल्म 'आर पार' के इस गीत और इसकी एक्ट्रेस शकीला को सात दशक बाद भी लोग को भुला नहीं पाए हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी।