आजादी के दिन याद करें उन फिल्मों को, जिन्हें नहीं होने दिया गया रिलीज
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। हर तरफ 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का उल्लास है। देशभक्ति गीत गूंज रहे हैं। आजादी के 78 सालों के लंबे सफर में तमाम कड़ियों से गुजरते हुए भारत ने वैश्विक स्तर पर अमिट मौजूदगी दर्ज कराई है। आजाद भारत की पहली किरण से लेकर आज तक भारत ने तमाम क्षेत्रों में अमिट कीर्तिमान गढ़ते हुए नए-नए मानक स्थापित किए हैं।